कैसे होता है सरकार को UPI Transaction से फायदा | क्या UPI का अहम रोल है Indian Economy में ? | UPI Benefits | Digital India | KSY Pathshala

कैसे होता है सरकार को UPI Transaction से फायदा | 

क्या UPI का अहम रोल है Indian Economy में ? 


UPI Benefits | Digital India | Indian Government

KSY Pathshala


कैसे होता है सरकार को UPI Transaction से फायदा | क्या UPI का अहम रोल है Indian Economy में ? 

तो आज हम बात करेंगे UPI Transaction और Online payment की आम तौर पर हम सभी रोज़मर्रा की जिंदगी में UPI, Online payment करते ही हैं Hotels में, रिक्शावाले को, Cab वाले को, Food Corner पर, Shopping Mall  में और घर पैसे भेजने हो तो 

UPI से इससे कोई भी कर देता है आपने कई बार नोटिस किया होगा, जब से Online payment का चलन आया है, तब से लोगों ने अपने पास Cash रखना ही बंद कर दिया है
बता दें, कि UPI Safety Majors लोगों को खूब भा रहा है, और इसका इस्तेमाल लोग जमकर कर रहे हैं 

भारत की प्रसिद्ध पर्यटक रेलगाड़ियां | Famous Tourist Luxury Trains of India

आखिर UPI  होता क्या है? | और इसके फायदे क्या हैं? 

तो चलिए सबसे पहले जानते हैं, कि UPI  होता क्या है? | और यह कैसे काम करता है?

UPI  का मतलब होता है Unified Payments Interface इसके जरिए आप किसी को भी कभी भी अपने बैंक अकाउंट से पैसे भेज सकते हैं ये फटाफट आपके बैंक अकाउंट से सामने वाले के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने में मदद करता है 
दरअसल, इसे April,2016 में NPCI के द्वारा लॉन्च किया गया NPCI यानी National Payments Corporation of India. ये वो कॉर्पोरेशन है, जो की इंडिया के सभी बैंक के एटीएम को और उनके बीच हो रहे इंटर बैंक ट्रांजैक्शंस को मैनेज करती है 
बता दें, कि UPI  पूरी तरह से मेड इन इंडिया है, ये इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी Online Transaction के रिकॉर्ड तोड़ रहा है
विदेशों में भी लोग इसका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं UPI  की मदद से आप एक दिन में अधिकतम 10 Transaction कर सकते हैं जिसे हम Real Time  Transaction के नाम से भी जानते हैं आपको ये तो पता ही होगा कि जब से UPI  आया है तब से लेन देन में आसानी हो गई है
 
2016  से पहले जब Online Transaction हुआ करते थे तब लोगों के पास ऐसा कोई माध्यम नहीं था, जिसे Easily Real Time पर और बिना बैंक के चक्कर काटे Transaction हो पाए UPI  आने के बाद लोगों को बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे हैं

 

आपके फायदे की बात तो हो गयी तो चलिए अब ये जान लेते हैं | कि इससे सरकार को क्या फायदा होता है

पहला ट्रांसपरेंसी UPI 

आने के बाद सरकार को सबसे पहला फायदा यह हुआ, कि डिजिटल Transaction बढ़ गई UPI  आने से पहले देय पैसों से जुड़ी जानकारी काफी कम हुआ करती थी इससे पहले लोग कैश में लेनदेन करा करते थे, जिसकी वजह से सरकार को टैक्स चोरी जैसी चीजों में काफी ध्यान देना पड़ता था
जब से सरकार UPI लाई है, तब से यह सरकार के लिए फायदे की बात हो गई है और पैसों का Transaction बढ़ गया है, और ट्रांसपरेंसी बढ़ गई है 

दूसरा GST  

बता दें, कि जब कस्टमर Online Shopping करता है तब सरकार उस पर GST  वसूलती है, जिसे सीधा फायदा गवर्नमेंट को ही होता है इसके साथ भारत सरकार एक बड़ा डेटाबेस मेनटेन करती है सरकार उसे देखती है, कि देश के लोग कितना पैसा खर्च करते हैं, और कितना खर्च कर सकते हैं जिन लोगों का आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट से लिंक होता है वो कितना पैसा लेते हैं या देते है? 
UPI से यह सब जानकारी हासिल करना सरकार को बड़ा आसान हो जाता हैं लोगों के ज्यादा से ज्यादा Transaction करने से सरकार को अच्छा फायदा होता है, और आज कल हम UPI  पर काफी ज्यादा डिपेंडेंट भी हो गए हैं 
UPI सरकार को ज्यादा रेवेन्यू जेनरेट करवाने में मदद करता है भारत की स्टॉक मार्केट में आज की तारीख में ज्यादा इन्वेस्टमेंट को बढ़ाने के लिए UPI ही जिम्मेदार है इससे स्टॉक मार्केट में ओवरऑल ग्रोथ होने में काफी मदद मिल रही है
जिससे गवर्नमेंट का ही फायदा हो रहा है UPI आज  ऐसा प्रॉडक्ट बन गया है जिसे भारत सरकार इंटरनेशनल प्लैटफॉर्म पर ये बात बता सकती है, कि वे अपने देश की हर एक Transaction का डेटा रखते हैं और सारे Transaction को आराम से ट्रैक कर सकते हैं 
भारत में ऐसे प्लैटफॉर्म है, जो कई शॉप ओनर्स को लैंडिंग की सुविधा प्रदान करते हैं जो छोटे लोन होते हैं, और उनको फुलफिल करने के लिए UPI  प्लैटफॉर्म के जरिए फायदा उठा सकते हैं जब लोग उस शॉप से UPI के जरिए Transaction करना चालू करते हैं तो पहले Transaction के जरिए शॉप बोनस का लोन का अमाउंट डिडक्ट होना शुरू होता है 
जिसकी वजह से जीस कंपनी ने लोन दिया है वहीं अपने लोन का पैसा रिकवर करती है UPI  की वजह से पॉसिबल होना शुरू हुआ है ये सब बता दें, कि जब से UPI  से ज्यादा Transaction होनी शुरू हुई है तब से UPI  गारंटर की तरह बन गया है ये गवर्नमेंट के लिए फायदे की बात है 


ऑनलाइन पेमेंट के फायदे-

ऑनलाइन शॉपिंग तो आपने की ही होगी फिर ऑनलाइन पेमेंट, ट्रान्ज़ैक्शन भी जरूर किया होगा, और कई बार तो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की वजह से डिस्काउंट भी मिले होंगे जिससे आपकी शॉपिंग आसान बन गई होगी तो ये फायदा मिलता है केवल नेटबैंकिंग की वजह से साथ ही सरकार को भी डेटा पाने के लिए इसका फायदा मिलता है

Free PayTM Cash 

Leave a Comment